जामताड़ा. कृषि विभाग की टीम ने किसानों के खेतों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई किसानों के खेतों में टमाटर के पौधों में फंगल विल्ट रोग के लक्षण पाए गए. इस पर डीएओ लव कुमार ने किसानों को इस रोग के कारण, लक्षण व इसके प्रभाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. बताया कि यह रोग मुख्य रूप से मिट्टी में मौजूद फफूंद के कारण होती है, जिससे पौधे का तना मुरझाने लगता है. किसानों को पौधों की सुरक्षा के लिए उचित सिंचाई व्यवस्था, खेतों की स्वच्छता और फसल चक्र अपनाने की सलाह दी. प्लांट प्रोटेक्शन योजना के तहत प्रभावित किसानों को निशुल्क फंजीसाइड उपलब्ध कराया, ताकि समय पर रोग पर नियंत्रण किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

