27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फांसी लगा हत्या काे दिया जा रहा आत्महत्या का रूप संदेहास्पद स्थिति में मिला विवाहिता का शव

मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना में हत्या का लगाया आरोप प्रतिनिधि, सौरबाजार बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित वार्ड 14 बराही में दहेज लोभी पति सहित परिवार के अन्य

मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना में हत्या का लगाया आरोप प्रतिनिधि, सौरबाजार बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित वार्ड 14 बराही में दहेज लोभी पति सहित परिवार के अन्य लोगों द्वारा दहेज का रुपये नहीं देने को लेकर एक बच्चे की मां को घर में ही फांसी लगाकर हत्या करने की मामला प्रकाश में आया है. घटना के करीब तीन घंटे बाद सोमवार की देर रात्रि मृतका के मायके में उनके भाई को ससुराल के लोगों द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी दी गयी. जिसके बाद मृतका के मायके तीरी पंचायत के ही धनछोहा से उसके भाई बराही पहुंचे व अपनी बहन के घर गया तो महिला की शव संदिग्ध हालात में देख घटना की जानकारी बैजनाथपुर थाना को दी. घटना की जानकारी मिलते ही बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां तहकीकात करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित वार्ड 14 बराही निवासी सुमन शर्मा की 22 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी बतायी जा रही है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतका के पति सुमन शर्मा, सास मंजू देवी, देवर श्रवण कुमार व अन्य लोग दहेज के रुपये देने को लेकर बराबर मारपीट व प्रताड़ित किया करते थे. जिसको लेकर मृतका के भाई बराबर बहन के घर आकर उसे समझा बुझाकर चला जाता था. लेकिन सोमवार की सुबह ही पति-पत्नी में घरेलू विवाद हो गया. जिसको समझाने उनका भाई राकेश शर्मा भी आया और समझा कर चला गया. जिसके बाद ससुराल वालों ने मिलकर फांसी लगाकर हत्या कर दी और मृतका के भाई को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी दी. घटना के बाद से ही मृतका के ससुराल में खलबली मच गयी और ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये. मंगलवार को मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका खुशबू कुमारी को एक 8 महीने का पुत्र यशस्वी कुमार है. पति सुमन शर्मा एक निजी कोचिंग में शिक्षक है. मृतिका की सास, देवर व पति ही घर पर रहता है. ससुर भीम सुतिहार, जेठ पवन सुतिहार अपनी पत्नी बच्चा के साथ लुधियाना में फर्नीचर का काम करता है. मृतका तीरी पंचायत के ही धनछोहा निवासी शिवजी शर्मा की पुत्री है. खुशबू की शादी वर्ष 2022 के मार्च माह में बराही निवासी भीम सुतिहार के मंझले पुत्र सुमन कुमार शर्मा के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. मृतका के मायके वालों ने थाना को आवेदन देकर महिला की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगा मृतका के पति, सास, देवर चचेरे ससुर और चचेरी सास समेत अन्य लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. फिलहाल हत्या के कारणों पता नहीं चला है. यह हत्या है या आत्महत्या, सभी पहलू पर पुलिस पदाधिकारी आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. घटना को लेकर बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. फोटो – सहरसा 35 – मृतका खुशबू कुमारी का फाइल फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें