15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. महनार में जर्जर सड़क व जलजमाव से त्रस्त लोगों ने किया प्रदर्शन

महनार नगर परिषद क्षेत्र के देशराजपुर बजरंगबली चौक से इसाकपुर जाने वाली सड़क की अधूरी मरम्मत व इस पर जलजमाव से लोगों में रोष बढ़ गया है

महनार.

महनार नगर परिषद क्षेत्र के देशराजपुर बजरंगबली चौक से इसाकपुर जाने वाली सड़क की अधूरी मरम्मत व इस पर जलजमाव से लोगों में रोष बढ़ गया है. शुक्रवार को नाराज लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ जमकर आवाज उठायी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सड़क पर केवल ईंट बिछाई गई है और उसे अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे भारी जलजमाव और कीचड़ की समस्या बनी हुई है. राहगीरों के लिए पानी और कीचड़ के बीच से गुजरना बेहद कठिन हो गया है. कई बार बाइक और साइकिल सवार फिसलकर घायल हो चुके हैं. प्रदर्शन में शामिल लोगों में मुकेश कुमार, रघुवीर राय, सतवीर कुमार राय, अनिल राय, नबल किशोर राय, रविंद राय, राजो देवी, हरिवंश राय और फुलगम देवी शामिल थे. उन्होंने कहा कि कई बार समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत और जल जमाव की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इस मामले पर नगर परिषद के सभापति रमेश कुमार राय ने कहा कि जलजमाव से मुक्ति और सड़क मरम्मत का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel