18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों ने सुनी 125वें संस्करण में पीएम के मन की बात

शहर के धरमगंज चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 125वें संस्करण को रेडियो एवं मोबाइल के माध्यम से लोगों ने सुना

किशनगंज शहर के धरमगंज चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 125वें संस्करण को रेडियो एवं मोबाइल के माध्यम से लोगों ने सुना. इसके पश्चात भाजपा के वरीय उपाध्यक्ष शिशिर कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी राज कुमार राय उपस्थित हुए. मंच संचालन जिला महामंत्री मनीष कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया. वक्ता के रूप में भाजपा जिला मंत्री जय किशन प्रसाद कुशवाहा ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि विगत दिनों दरभंगा के चुनावी सभा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से एक व्यक्ति के द्वारा असंसदीय भाषा का प्रयोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के विरुद्ध किया गया. यह घोर निन्दनीय है. आगामी आने वाले विधान सभा चुनाव में बिहार की जनता राजग को पुनः जीता कर इस अपमान का बदला लेगी. अन्य वक्ताओं में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय पासवान, महिला मोर्चा की प्रोफेसर मीना कुमारी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनी देवी, लखबीर कौर, रेखा मिश्रा, नगर मंडल किशनगंज के अध्यक्ष अरविंद मंडल, हरि किशोर साह, अशोक गुप्ता ने संबोधित किया. इस अवसर पर जिला महामंत्री पंकज साहा, कमलेश शर्मा, अमजद आलम, सिंटू उर्फ राजीव चौहान, शुभम साहा, रोहित चौधरी, राकेश गुप्ता, विक्की उर्फ अंकुश, अजय ठाकुर, राजा साहा, संजय प्रचारक सुबल कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए. धन्यवाद ज्ञापन दुर्गा स्वर्णकार के द्वारा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel