दुमका नगर. शारदीय नवरात्र के अवसर पर बुधवार की शाम दुमका के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे एवं शहर के अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद मां अंबे की भव्य आरती की गई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने हिस्सा लिया. आरती के पश्चात मंच पर जैसे ही आम्रपाली दुबे पहुंचीं, दर्शकों में उत्साह का संचार हो गया. उन्होंने मैरून कलर साड़िया जैसे अपने पॉपुलर गाने व डांस मूव्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लॉलीपॉप लागेलू, आम्रपाली हो और कई अन्य हिट गानों पर उनके शानदार प्रदर्शन ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया. महिलाओं और युवतियों ने गरबे की रात और घूंघट में चांद होगा जैसे गीतों पर जमकर डांडिया खेला. डांडिया नाइट में बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ पहुंचे थे. शहरवासियों ने मां दुर्गा के भजनों और गरबे की धुनों पर देर रात तक नृत्य का आनंद लिया. ब्रांड ऑफ दुमका व राष्ट्रीय कला की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की एंकरिंग मशहूर एंकर डीजे एलिना ने की, जिन्होंने अपनी जोशीली आवाज और शैली से दर्शकों को पूरे समय रोमांचित रखा. हजारों की भीड़ के बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के कारण पूरा कार्यक्रम शांति और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ.डांडिया नाइट के सफल आयोजन में अभिषेक गुप्ता, ऋतिक सिंह, राहुल गुप्ता, आदित्य जोशी, प्रिंस कुमार, रिशव सिंह एवं अन्य आयोजकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हिमांशु मिश्रा, राजीव मिश्रा सहित कई युवा सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर सभी ने मिलकर इस भव्य आयोजन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया. इस डांडिया नाइट ने दुमका के लोगों को नवरात्रि के अवसर पर नृत्य, संगीत और भक्ति का एक अनोखा संगम प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

