18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति समिति की बैठक संपन्न, पर्व में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन को लेकर शनिवार को भितहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.

भितहा. हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन को लेकर शनिवार को भितहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभिलाष कुमार ने किया. बैठक में बिहार में घुसे आतंकियों को लेकर भी चर्चा हुई. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि पर्व पूरी तरह शांति और सौहार्द के माहौल में मनाया जाए. जुलूस निकालने के लिए पूर्व से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बिना लाइसेंस जुलूस की अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही पर्व के दौरान डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों और समुदायों का सहयोग आवश्यक है. ताकि पर्व शांति और भाईचारे के साथ संपन्न हो. बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, पूर्व प्रमुख तबरेज आलम, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि मजहर हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि चंदन गुप्ता, मुखिया संजय यादव, जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जमालुद्दीन अंसारी, सरपंच रामाशंकर यादव, पूर्व मुखिया जय प्रकाश राम, समाजसेवी राज यादव, आजाद अंसारी, सुभाष यादव आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel