पाकुड़ नगर. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़ में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. डीसी मनीष कुमार ने इसका निरीक्षण किया. डीसी ने स्वयं अपना बीपी जांच कराई. लाभुकों से समस्याओं की जानकारी ली. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायें. कहा कि महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें. उनके स्वास्थ्य, पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके. गौरतलब है कि यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक चलाया जा रहा है. आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. शिविर में उपाधीक्षक, सदर अस्पताल डॉ मनीष कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम समन्वयक चंद्रशेखर चौधरी, जिला डाटा प्रबंधक प्रताप कुमार, शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार वर्मा, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक मो फहीम अख्तर, डॉ आदित्य रंजन, पॉलिना प्रमिला मुर्मू, विनोदिनी बेसरा, रोशा एरिस तिग्गा, कुमकुम पाल, यूसीएफ संजीव कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

