संवाददाता पटना : जीपीओ स्थित मल्टी मॉडल हब और सब-वे की शुरुआत होने के साथ ही पटना जंक्शन गोलंबर के पास ट्रैफिक में बदलाव का असर सोमवार को दिखा. पटना जंक्शन का गोलंबर को जाम से मुक्ति मिल गयी है. पूरा जंक्शन गोलंबर साफ दिखा. आर ब्लाॅक की तरफ से आने वाले ऑटो मल्टी मॉडल हब में लगाये गये, जबकि कंकड़बाग की तरफ से आने वाले ऑटो सिटी सेंटर के पास से टाटा पार्क में यात्रियों को उतारते-चढ़ाते रहे. गांधी मैदान की तरफ से आने वाले ऑटो पाल होटल के पास से वापस गये. बोरिंग रोड से आने वाले ऑटो बुद्धा स्मृति पार्किंग रोड होते हुए किनारे से फ्रेजर रोड की तरफ चले जा रहे थे. यात्रियों को विभिन्न रूटों की पार्किंग के लिए माइकिंग के साथ एक ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया था.
साइनेज की जरूरत
यात्रियों की मानें, तो जंक्शन गोलंबर के पास से विभिन्न रूटों के ऑटो पकड़ने की जानकारी नहीं होने के कारण परेशानी हुई. पुलिस की ओर से भले ही एक जवान को माइक के साथ तैनात किया गया था, लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण यात्री कुछ देर भटकते रहे. कई यात्रियों का कहना था कि गोलंबर पर जाम से मुक्ति मिली है, लेकिन ऑटो स्टैंड की पूरी जानकारी के लिए जंक्शन के बाहर कई प्वाइंट पर साइनेज लगाने की जरूरत है.
जानकारी के अभाव के कारण नहीं आ पा रहे पैसेंजर
मल्टी मॉडल हब के पहले तल्ले पर ऑटो स्टैंड का निर्माण किया गया है, जिससे शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में ऑटो का परिचालन किया जायेगा. लेकिन, दो दिनों में पहले तल्ले पर आकर ऑटो पकड़ने वाले पैसेंजर काफी कम आ रहे हैं. इससे ऑटो चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऑटो चालकों का कहना है कि पैसेंजरों को जानकारी का अभाव है. इस कारण सवारी स्थान तक नहीं पा रहे हैं. इसके अलावा पैसेंजरों को हब के पहले तल्ले तक सामान उतारने व चढ़ाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
सिटी सेंटर होटल के सामने लग रहा जाम
अब टाटा पार्क से सीधे नहीं जाकर सिटी सेंटर के पास से कंकड़बाग, राजेंद्र नगर टर्मिनल की ओर जाने वाले ऑटो के निकलने की वजह जाम की स्थिति उत्पन्न हो रह रही है. वहीं, अमित होटल के पास गांधी मैदान रूट के ऑटो लगने के कारण भी राहगीरों को जाम झेलना पड़ रहा था. इधर, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने पटना जंक्शन महावीर मंदिर के पास लग रहे दुकानों को हटाया.
दोपहर में ट्रैफिक एसपी ने किया निरीक्षण
नये यातायात नियम को सुचारु रूप से परिचालन करवाने के लिए सोमवार दोपहर दो बजे महावीर मंदिर के पास ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान निरीक्षण करने पहुंचे. अपराजित लोहान ने आकर सभी ऑटो चालकों को दिशा-निर्देश दिये. साथ ही चालकों ने नये नियमों के लागू होने पर ऑटो चालकों को हो रही परेशानी से भी अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है