महनार. हाजीपुर-बछबाड़ा रेलखंड के अंतर्गत बासुदेवपुर चंदेल रेलवे स्टेशन के पास रविवार को हुए हादसे में एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले के चौरिया अधिबासिपारा निवासी 39 वर्षीय रबी मुर्मू के रूप में हुई, जो गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से गिर पड़ा. घटना वासुदेवपुर हॉल्ट से पूरब 28 नंबर ढाला के निकट हुई. जानकारी के अनुसार ट्रेन से गिरने के बाद रबी मुर्मू करीब आधे घंटे तक रेल ट्रैक पर छटपटाते रहे, मगर किसी ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की. वहां मौजूद लोग और राहगीर केवल वीडियो बनाते रहे. आरोप है कि पास ही काम कर रहे रेलकर्मी भी तमाशबीन बने रहे और घायल को उठाने तक की हिम्मत नहीं उठाई. स्थानीय समाजसेवी मोहन कुमार ने घटना की सूचना रेल पुलिस व अब्दुल्लापुर टीओपी को दी. इसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई. हादसे को लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरी नाराज़गी है. लोगों ने कहा कि उपस्थित लोगों की संवेदनहीनता साफ उजागर हो गई है. अगर समय पर घायल को अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

