दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी हुई शुरू, आकर्षक पूजा पंजाड का होगा निर्माण जितेंद्र सिंह, गढ़वा शहर के भागलपुर टंडवा स्थित जय मां शेरावाली संघ इस वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन करेगा. पूजा को लेकर संघ की बैठक में पूजा समिति का गठन किया गया. संघ के संयोजक दौलत सोनी ने बताया कि इस बार आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जायेगा, जो जिलेवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. संघ के अनुसार इस बार 10 लाख की लागत से श्रीराम मंदिर के स्वरूप का पंडाल तैयार किया जायेगा, जिसके लिए बंगाल से कारीगर बुलाये गये हैं. रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों से पंडाल को सजाया जायेगा. रविवार को समिति की बैठक में पंडाल का प्रारूप भी जारी किया गया. पूजा को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं. 2017 से बन चुकी है परंपरा संयोजक दौलत सोनी ने बताया कि वर्ष 2017 से संघ लगातार दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन कर रहा है. स्वच्छता और अनुशासन को महत्व देने के कारण संघ को नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पुरस्कार भी मिल चुका है. धार्मिक-सांस्कृतिक रंग में रंगेगा माहौल हर साल की तरह इस बार भी पंडाल में धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. स्थानीय और बाहर से आये कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. सोनी ने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन करना नहीं, बल्कि समाज में भाईचारे और स्वच्छता का संदेश देना भी है. पूजा समिति का हुआ पुनर्गठन जय मां शेरावाली संघ भागलपुर टंडवा के तत्वावधान में रविवार सुबह वार्षिक दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता संरक्षक संत कुमार गुप्ता ने की और संचालन संयोजक सह समाजसेवी दौलत सोनी ने किया. बैठक में तय हुआ कि इस वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव को अधिक श्रद्धा, भव्यता और उत्साह से मनाया जायेगा. इसी क्रम में आयोजन समिति का पुनर्गठन किया गया. नयी समिति में अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष चंदन पासवान, चंदन गुप्ता, महिपाल कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, सचिव विशाल गुप्ता, दीपक गुप्ता एवं राहुल कुशवाहा शामिल हैं. पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य पुजारी पंकज विश्वकर्मी, उत्तम गुप्ता व रोहित कुमार को मिली. मीडिया संचालन के लिए मंत्री सोनू कुमार, सुमित कश्यप, सन्नी कुमार, उज्ज्वल गुप्ता, राहुल टाइगर, अविनाश रेड्डी, पंकज कुमार एवं पंकज विश्वा को चुना गया. संगठन मंत्री की जिम्मेदारी आकाश गुप्ता, सन्नी पहलवान, नितेश विश्वकर्मा, सोनू कुमार, जीतू पहलवान, प्रिंस कुमार, रोहित साव एवं बलवंत सोनी को दी गयी. कार्यालय मंत्री अनमोल सोनी बनाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

