तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बाइक, फिर मंत्री की कार को मारी टक्कर
दुर्गापुर से कोलकाता लौटते समय हावड़ा में हुआ हादसा
संवाददाता, हावड़ा.
राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये. दुर्घटना हावड़ा के डोमजूर थाना क्षेत्र के सलप चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुई. सूत्रों के अनुसार, मंत्री दुर्गापुर से कोलकाता लौट रहे थे. इसी दौरान निबरा इलाके के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर मंत्री की कार से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री को कार से सुरक्षित बाहर निकाला. उनकी सेहत फिलहाल ठीक बतायी जा रही है. उधर, हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया.
वहीं, घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री प्रदीप मजूमदार ने बताया,“ लालबाड़ी के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक आया. उसने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर मेरी गाड़ी से टकरा गया. सौभाग्य से मैं सुरक्षित हूं.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

