पातेपुर.
पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में बीते शनिवार की देर शाम शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने एक वृद्ध पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया तथा घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इस मामले में घायल के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को दिए गए आवेदन में घायल पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी मुरली मनोहर मिश्रा ने आरोप लगाया है कि शनिवार की देर शाम सात बजे के करीब वह अपने दुग्ध सेंटर पर बर्तन साफ कर रहा था. इसी दौरान गांव के ही अश्वनी मिश्रा का पुत्र विश्वनाथ मिश्रा, नंदकिशोर मिश्रा का पुत्र राजन उर्फ महंथ और स्व मकसूदन मिश्रा का पुत्र अभिषेक कुमार वहां पहुंचे और जबरन शराब पीने के लिए कहने लगे. विरोध करने पर अभिषेक कुमार ने चाकू निकालकर उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में उसके शरीर पर पांच बार चाकू से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के दौरान शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घायल को तुरंत पीएचसी भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बाजितपुर गांव में एक वृद्ध को चाकू मारकर घायल करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है