पाकुड़िया. पाकुड़िया बाजार समेत आसपास के गांवों में गुरुवार को विजयादशमी पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन आश्छे बोछोर आबार होबे के जयघोष के बीच संपन्न हुआ. वहीं शुक्रवार को मोंगलाबांध दुर्गा मंदिर में एकादशी पर सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को भावभीनी विदाई दी गयी. इस दौरान सुहागिनों ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया और एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मंगलकामना की. सिंदूर खेला के उपरांत जयकारे के बीच हजारों महिला-पुरुष अबीर खेले. बाजे-गाजे की धुन पर नाचते-गाते प्रतिमा लेकर जुलूस के साथ पंचायत परिसर स्थित मेला मैदान लेकर पहुंचे. यहां भव्य मेले का आयोजन किया गया. शाम ढलने पर जुलूस मोंगलाबांध गांव की परिक्रमा करते हुए मोड़ स्थित पाल पोखरा पहुंची. वहां पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो दलबल के साथ मौजूद थे. विसर्जन यात्रा के दौरान दंडाधिकारी रोहित गुप्ता, एसआइ नागेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

