27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़िया में हाईमास्ट लाइटें खराब, अंधेरे में डूबा चौक-चौराहा

पाकुड़िया. प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर आमजनों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगाई गयी हाईमास्ट लाइटें अब शोभा की वस्तु बनकर रह गयी हैं. डाकबंगला चौक, तलवा चौक, पाकुड़िया

पाकुड़िया. प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर आमजनों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगाई गयी हाईमास्ट लाइटें अब शोभा की वस्तु बनकर रह गयी हैं. डाकबंगला चौक, तलवा चौक, पाकुड़िया मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर वर्षों से ये लाइटें बंद पड़ी हैं, जिससे शाम ढलते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है. स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों ने इस स्थिति पर नाराजगी जतायी है. डाकबंगला चौक के दुकानदार अंगूर गुप्ता, आफताब आलम, राजेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, रोबिन भंडारी, मनोज जायसवाल, पप्पू गुप्ता, नागेंद्र सोरेन आदि का कहना है कि इन हाईमास्ट लाइटों को रात में सफर करने वाले लोगों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगायी गयी थी, लेकिन लाइटें बंद होने से अब इसका उल्टा असर दिख रहा है. अंधेरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ गयी है. खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं और बुजुर्गों को असुरक्षा महसूस हो रहा है. यह भी बताया कि डाकबंगला चौक में लाखों रुपये की लागत से लगाई गयी हाईमास्ट लाइट महज छह महीने में खराब हो गयी, जो कि गंभीर चिंता का विषय है. लोगों ने प्रशासन से जल्द इन लाइटों की मरम्मत कराकर पुन चालू करने की मांग की है, ताकि आमजनों को सुविधा और सुरक्षा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel