तीनपहाड़
आजकल साइबर क्राइम के कई मामले सामने आ रहे हैं. साइबर अपराधी मोबाइल के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. लोगों को लालच दिखाकर उनके अकाउंट से पैसे गायब कर दे रहे हैं. मोबाइल एप के माध्यम से लोगों को बेवकूफ बनाकर रुपये ऐंठ लिए जाते हैं, लेकिन लोग कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं. इसे देखते हुए प्रभात खबर द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को उत्क्रमित राजकीय उच्च विद्यालय उर्दू कन्या तीनपहाड़ में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तीनपहाड़ थाना के जेएसआई महेंद्र कुमार, एएसआई प्रदीप कुमार, भारतीय स्टेट बैंक तीनपहाड़ के शाखा प्रबंधक सुनीत कच्छप, क्षेत्रीय पदाधिकारी विनय कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक हारून राशिद, शिक्षक समीम अंसारी, लिटन मजूमदार तथा शिक्षिका शिमा कुमारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हारून राशिद ने की. इस दौरान विद्यालय की बड़ी संख्या में छात्राएं और छात्र शामिल हुए. जेएसआई महेंद्र कुमार ने कहा कि आज लोग साइबर अपराधियों द्वारा ठगी का शिकार हो रहे हैं. इस ठगी में लोगों की सालों की कमाई मिनटों में उड़ाई जा रही है. इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा सतर्क रहना है. मोबाइल चलाते समय सावधानी बरतनी है. साइबर अपराधी आपके मोबाइल डेटा के माध्यम से आपके अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं. इसलिए किसी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम पासवर्ड, बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर अथवा अन्य जरूरी दस्तावेजों की जानकारी कभी न दें और न ही किसी से साझा करें. इसके अलावा साइबर अपराधी वीडियो कॉल के माध्यम से आपका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हैं और पैसे की मांग कर ठग लेते हैं. इससे सावधान रहने की जरूरत है. अगर इस प्रकार की कोई घटना हो तो इसकी जानकारी नजदीकी थाना को दें. यदि कोई भी साइबर ठगी का शिकार हो जाता है तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर करें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है