पुपरी. नगर स्थित नागेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में हवन समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ. पंडित प्रफुल्ल शंकर मिश्रा व प्रकाश कुमार के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ के माध्यम से सनातन धर्मावलंबियों ने अपनी अंतर्निहित बुराइयों को अग्नि को समर्पित करते हुए विश्व कल्याण, शांति व समाज की उन्नति की कामना की. सदस्यों कहा कि यह आयोजन अखंड भारत की समृद्धि और विश्व शांति की कामना के साथ ही आंतरिक शुद्धिकरण के उद्देश्य से किया गया. यह आयोजन निश्चित रूप से हमारे समाज में सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति भाव का संचार करेगा. हवन में संदीप ठाकुर, बालाजी आंनद, अभिषेक सौरभ, राजा रौनियार, धर्मवीर गुप्ता, सन्नी कुमार व राजकुमार पूजा समेत अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

