कुचाई.
कुचाई में कोल्हान आदिवासी एकता मंच की कुचाई शाखा का गठन किया गया. इसमें मंगल सिंह मुंडा को अध्यक्ष, महादेव मिंज, बाबू सोय, भारत सिंह मुंडा, सीता सोय व मानसिंह मुंडा को उपाध्यक्ष, दशरथ उरांव को सचिव, सुरेश सोय को उपसचिव, पार्वती गागराई व रामचंद्र मुंडा को कोषाध्यक्ष चुना गया. साथ ही सलाहकार समिति में बुधन लाल सोय, केपी सेट सोय, लुबू राम सोय, लखीराम मुंडा, रामचंद्र सोय, चांदमुनी मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, गोपाल सिंह मुंडा और बाबूराम सोय शामिल हैं. समिति गठन कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ और युवा सदस्य भी उपस्थित रहे. आदिवासी समाज ने अपने अस्तित्व, संस्कृति और कानूनी अधिकारों पर किसी भी प्रकार के हमले को बर्दाश्त नहीं करने का संकल्प लिया है. कुड़मी/ कुरमी समुदाय को एसटी सूची में शामिल करने के मांग का विरोध किया. बैठक में तय किया गया कि 25 सितंबर को कुचाई से आदिवासी समुदाय के लोग बाइक रैली निकाल कर उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे तथा राज्यपाल व राष्ट्रपति के साथ डीसी को ज्ञापन सौंपा जायेगा.बैठक में सीएनटी एक्ट को सख्ती से लागू करने, पेशा कानून को लागू करने आदि की मांग की गयी. बैठक में मनोज मुदुइया, दास सोय, जगमोहन सोय, धर्मेंद्र कुमार मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, बुधराम मुंडा, सुखलाल मुंडा, भोज संगा, राजमोहन गुदवा, महेश मिंज, महेश्वर उरांव, आशु मुंडा और घनश्याम मुंडा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

