रानीश्वर. रानीश्वर में बुधवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. सबसे पहले अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में, प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम जनमन आवास योजना में जिन लाभुकों काे तृतीय किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है. उन सभी लाभुकों काे ढलाई का कार्य पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पंचायत सचिवों को दिया गया. अबुआ आवास योजना 2023-24 में तृतीय किस्त के विरुद्ध 48 प्रतिशत आवास ही पूर्ण किया गया है. जिसके लिए सभी पंचायत सचिवों को आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. केंद्र द्वारा संचालित पेंशन योजना अंतर्गत मृत, अयोग्य व अज्ञात पेंशनधारियों का सामाजिक अंकेक्षण प्रतिवेदन चौदह ग्राम पंचायतों से प्राप्त है, शेष धानभाषा, रांगालिया और पाथरा के पंचायत सचिव को निश्चित रूप से 30 सितंबर 2025 तक सामाजिक अंकेक्षण प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा के तहत समीक्षा के दौरान पंचायत आसनबनी, बांसकुली, धानभाषा और पाथरा को सामाजिक अंकेक्षण प्रतिवेदन अपलोड नहीं किया गया है. संबंधित रोजगार सेवक को दो दिनों के अंदर रिपोर्ट अपलोड करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी प्रकार की आवास योजनाओं में मनरेगा के तहत समय से मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही दीदीबाड़ी योजना पोषण वाटिका योजना आदि में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ, जेई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

