सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र की बरहरवा पंचायत में सोमवार को राजस्व महाभियान के तहत शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें सीओ कृष्ण प्रताप सिंह, आरओ पल्लवी आनंद समेत अन्य अंचल कर्मियों ने जमाबंदी सुधार, नाम सुधार व नामांतरण समेत अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए. सीओ ने बताया कि इस दौरान प्राप्त सभी 32 आवेदनों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया गया. रजिस्ट्रेशन के बाद कागजात की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन को दिया गया है. जांच के बाद त्रुटि सुधार कर दिया जाएगा. मौके पर मुखिया रंजीत दास व सरपंच समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

