23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राशि अंतरण शुरू

स्वावलंबी हुई हैं. इस योजना के तहत राशि अंतरण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

लखीसराय जिले के

73 हजार तीन सौ महिलाओं के खाते में भेजे गये 10-10 हजार रुपये

गांव, पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर लाखों लोगों ने देखा राशि अंतरण का लाइव कार्यक्रम

लखीसराय.

शहर के नगर भवन में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की प्रथम किश्त की राशि का अंतरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में किया गया. मौके पर सीएम ने लाईव कार्यक्रम के माध्यम से लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से लाभ लेकर बिहार की महिलाएं स्वावलंबी बनेगी और पूरे देश में बिहार का नाम विकसित राज्य के तौर पर दर्ज करायेगी. उन्होंने कहा कि जीविका के गठन के बाद राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं सशक्त एवं स्वावलंबी हुई हैं. इस योजना के तहत राशि अंतरण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. वहीं पीएम ने कहा कि इस योजना से जुड़कर महिलाओं के सपने साकार होंगे, उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना कार्यक्रम से भारत सरकार द्वारा संचालित लखपति दीदी अभियान को भी बल मिलेगा. प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि मुख्यमंत्री योजना से लाभ लेकर जल्द ही बिहार सबसे ज्यादा लखपतिया दीदी वाला राज्य बन जायेगा. साथ ही राज्य सरकार की जीविका निधि कार्यक्रम भी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना भी जुड़ जायेगा.मौके पर महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी.

इधर, लखीसराय में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना लाईव कार्यक्रम का आयोजन जीविका से संबद्ध पांच सौ 80 जीविका महिला ग्राम संगठन, 17 जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, सभी प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई और जिला परियोजना कार्यक्रम समन्वयन इकाई, जीविका द्वारा किया गया. बड़हिया, पिपरिया और सूर्यगढ़ा में आधुनिक तकनीक से युक्त विशेष संवाद रथ के माध्यम से लाइव कार्यक्रम को दिखाया गया और ग्रामीणों को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम में एक हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी लाभुक जीविका दीदियों ने शिरकत की और लाइव कार्यक्रम को देखा. कार्यक्रम के समापन के पहले डीएम ने मतदाता जागरूकता अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर शपथ दिलायी. डीएम ने उपस्थित महिलाओं को राशन कार्ड, उज्जवला योजना, स्वास्थ्य लाभ, मतदाता सूची में नाम जुडवाने एवं लखीसराय जिला को पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करते हुए स्थानीय उत्पाद की बिक्री करने के लिए जागरूक किया. उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर बल दिया और भ्रूण हत्या रोकने के लिए उपस्थित महिलाओं एवं जीविका दीदियों को जागरूक किया. राशि अंतरण कार्यक्रम के अवसर पर एसपी अजय कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजे जाने पर उन्हें डीएम ने लखीसराय जिला का कॉफी टेबल बुक देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम के माध्यम से लखीसराय जिला की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 73 हजार तीन सौ महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गयी. महिलाएं जैसे-जैसे स्वयं सहायता समूह से जुड़ती जायेगी उनके खाते में राशि अंतरण की प्रक्रिया जारी रहेगी.

मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, डीपीआरओ विनोद प्रसाद, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नैंसी मुर्मू, अनिता कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका समेत कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.

——————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel