मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा प्रखंड के ताजपुर पंचायत अंतर्गत भिड़हा गांव के बाढ़ से प्रभावित वार्ड 4 व 5 के निचले इलाके में आवासित बसावटों का लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्र ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सूर्यगढ़ा सीओ स्वतंत्र कुमार, जदयू के जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल, प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार तथा अंचल के कर्मचारी तथा मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस बल आदि लोग शामिल थे. भिड़हा की बाढ़ प्रभावित महिलाओं ने डीएम को घरों व आबादी के घुसे बाढ़ के पानी को दिखाया और उससे हुए नुकसान की अपनी-अपनी जुवानी सभी प्रभावित लोगों ने सुनाया. वहीं डीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों का जांच करने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया गया, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा मिल सके. डीएम के अश्वासन से लोगों में कुछ आशा की किरण जगी है. वहीं स्थानीय प्रतिनिधियों के प्रति बाढ़ पीड़ित लोगों में काफी गुस्सा देखा गया. क्षुब्ध लोगों ने डीएम को शिकायत करते देखा गया. ——————————————————————————————– बाढ़ राहत को ले भिड़हा की पीड़ित महिलाओं ने डीएम को दिया आवेदन मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत के भिड़हा गांव में निचले इलाके में बसे आबादी की प्रभावित 200 घरों की महिलाओं ने बाढ़ के पानी से क्षतिपूर्ति को लेकर नीतेश कुमार की पत्नी करुणा देवी ने लगभग 45 लोगों का हस्ताक्षरित आवेदन लिखित रूप से डीएम लखीसराय को दिया. आवेदन में ताजपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों की सुधि नहीं लेने की शिकायत की गयी. वहीं सूर्यगढ़ा सीओ को भी आवेदन देने के बाद कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं होने का जिक्र किया गया. बाढ़ प्रभावित लोगों में भिड़हा के जयंती देवी, पारो देवी, सुनीता देवी, कुंती देवी, सरिता देवी, गीता देवी, अमली देवी, किरण देवी, रोशनी देवी, शकुंतला देवी प्रमीला देवी, अनिल राम, सीता देवी, पियुस कुमार आदि करीब चार दर्जन लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर रात की गुहार लगायी है. ———————————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

