रांची. राजधानी की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए मंगलवार शाम चार बजे झारखंड भवन में ट्रैफिक विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक होगी. झारखंड चेंबर द्वारा आयोजित इस बैठक में ट्रैफिक एसपी और ट्रैफिक डीएसपी मुख्य रूप से शामिल होंगे. चेंबर की ट्रैफिक उप समिति के चेयरमैन मुकेश पांडे और लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने व्यापारियों से बैठक में शामिल होने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

