तस्वीर ट्रैक पर है गेल प्लांट और वेस्ट मैनेजमेंट कार्यों का किया निरीक्षण वरीय संवाददाता, रांची झिरी स्थित कचरे के पहाड़ को खत्म करने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सोमवार को अपर प्रशासक संजय कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कचरा निस्तारण कार्य कर रही गुरु रामदास कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों से जानकारी ली. कंपनी ने बताया कि अब तक करीब 3.25 लाख टन कचरे का निष्पादन किया जा चुका है. इस प्रक्रिया से आरडीएफ, बायो-सॉइल और अन्य उपयोगी सामग्री तैयार की जा रही है अपर प्रशासक ने एजेंसी को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लायें और जल्द से जल्द झिरी में बने कचरे के पहाड़ को पूरी तरह समाप्त करें. उन्होंने यह भी कहा कि जिन जगहों से कचरा हटा दिया गया है, वहां दोबारा डंपिंग न होने पाये. इसके लिए उन्होंने कचरा उठाने वाली एजेंसी जोंटा को सख्त हिदायत दी. अभियंताओं को निर्देश दिया कि कचरे के सुगम परिवहन के लिए नया पाथवे निर्माण प्रस्ताव तैयार करें, ताकि कचरा आसानी से डंप साइट तक पहुंचाया जा सके. अपर प्रशासक ने गेल द्वारा संचालित वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का भी जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम प्रतिदिन लगभग 55 टन गीला कचरा गेल को उपलब्ध करा रहा है. इस पर अपर प्रशासक ने गीले कचरे की आपूर्ति और बढ़ाने के निर्देश दिये और कहा कि निगम स्तर पर एक तकनीकी टीम गठित की जाये, जो वेस्ट की गुणवत्ता और मात्रा की नियमित जांच करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

