जमालपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जमालपुर आगमन को लेकर शुक्रवार को डीडीसी अजीत कुमार, सदर एसडीओ कुमार अभिषेक व अन्य अधिकारियों ने जमालपुर स्थित बियाडा परिसर का जायजा लिया. अधिकारियों ने वहां चल रहे साफ सफाई कार्य को देखा और कई आवश्यक निर्देश दिये. कैंप रोड के दोनों ओर सड़क किनारे के सफाई करने के लिए नगर परिषद प्रबंधन को निर्देश दिया गया. इसके लिये दर्जन भर सफाईकर्मियों को लगाया गया. इसके बाद अधिकारी गोल्फ कोर्स पहुंचे. बताया गया कि गोल्फ कोर्स में ही दो हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा. जहां से मुख्यमंत्री का काफिला बियाडा पहुंचेगा. वहां शिलान्यास कार्यक्रम पूरा होने के बाद जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान में सभा स्थल बनाया जाएगा. इस दौरान अधिकारियों के वाहनों का पार्किंग गोल्फ कोर्स के बगल वाले मैदान में किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि जमालपुर स्थित बियाडा परिसर में मदर डेयरी को लगभग 15 एकड़ जमीन दिया गया है. जहां मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जायेगा. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

