नया मशीन बिल्कुल अत्याधुनिक तकनीक पर है आधारितः डीएओ. प्रतिनिधि, सहरसा .. जिला कृषि कार्यालय के सभागार में नये उर्वरक अनुज्ञप्तिधारी विक्रेताओं के बीच सोमवार को उर्वरक बिक्री के लिए पीओएस मशीन का वितरण किया गया. नये उर्वरक अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक की बिक्री तब तक नहीं कर सकते हैं, जब तक उन्हें पीओएस मशीन उपलब्ध नहीं होता है. अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के बाद भी अनुज्ञप्तिधारी विगत दो वर्षों से उर्वरक की बिक्री नहीं कर पा रहे थे. जिला के लिए आईपीएल कंपनी को पीओएस मशीन उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किया गया था. आईपीएल कंपनी के माध्यम से सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा ने अनुज्ञप्तिधारियों को पीओएस मशीन उपलब्ध कराया. डीएओ ने कहा कि नया मशीन बिल्कुल अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है. इसके माध्यम से उर्वरकवार, कंपनीवार उर्वरक का हिसाब रखा जा सकता है. यह पीओएस मशीन ऑनलाइन फर्टिलाइजर मॉनीटरिंग सिस्टम से जुड़ा है. जिसके माध्यम से यह स्पष्ट जानकारी प्राप्त की जा सकती है कि किस उर्वरक विक्रेता के पास कितनी मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है. इस मशीन में प्रिंटर भी लगा हुआ है. जिससे किसानों को उर्वरक क्रय करने पर क्रय रसीद प्राप्त होगा. आगे भी फिर से कैंप आयोजित कर अनुज्ञप्तिधारियों को पीओएस मशीन उपलब्ध कराया जायेगा. वितरण कार्यक्रम में जिला परामर्शी डॉ मनोज सिंह, आयुष झा, अविनाश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है