एनटीपीसी में 14 से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा उत्साहपूर्व वातावरण में मनाया जा रहा है. शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय कहलगांव के छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय परिसर में राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता, हिंदी भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई. अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन भास्कर गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उप प्रबंधक विकेश कुमार, मानव संसाधन राजभाषा हिंदी, सहायक अधिकारी अश्वनी कुमार, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निकेश कुमार व रणधीर चौधरी उपस्थित थे. प्रतियोगिताओं में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिंदी की महत्ता, राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका तथा डिजिटल युग में हिंदी की प्रासंगिकता पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किये. निबंध लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हिंदी के प्रयोग, उसकी चुनौतियों और संभावनाओं को रचनात्मक शैली में अभिव्यक्त किया. राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता ने छात्रों की भाषा और साहित्य संबंधी समझ का आकलन किया, जिसमें उनकी गहरी रुचि देखने को मिली. मुख्य अतिथि कहा कि हिंदी केवल संचार का माध्यम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और एकता का आधार है. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह गर्व से हिंदी का प्रयोग करें और आधुनिक तकनीक तथा शिक्षा के क्षेत्र में इसे और अधिक सशक्त बनायें. विजयी प्रतिभागियों को हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह में सम्मानित किया जायेगा.
सही पोषण, देश रोशन पोषण माह का शुभारंभ
बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में गुरुवार को सही पोषण, देश रोशन अभियान के तहत पोषण माह का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन बीडीओ संजीव कुमार व सीडीपीओ किरण कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. परिसर को आकर्षक रंगोली से सजाया गया था और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पोषण से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमें पौष्टिक आहार को प्रमुखता से दर्शाया गया. सामाजिक परंपराओं को जीवंत करते हुए मिरहट्टी की सुलेखा कुमारी का गोद भराई और आयांश राज का अन्न प्राशन संस्कार कराया गया. ग्राम पंचायत धांधी बेलारी की आंगनबाड़ी सहायिका रंजना कुमारी को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. सीडीपीओ किरण कुमारी ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए मोटापा पर नियंत्रण, चीनी व तेल की खपत में कमी, स्कूल पूर्व शिक्षा और पढ़ाई के साथ पोषण जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह पोषण माह 17 सितंबर से प्रारंभ हुआ है और 18 अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं को कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिए शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सुभद्रा कुमारी और प्रखंड अध्यक्ष उषा कुमारी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

