10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कॉलेजों में मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस

Bokaro News : केबी कॉलेज बेरमो और बीडीए कॉलेज पिछरी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया.

कथारा/फुसरो, केबी कॉलेज बेरमो और बीडीए कॉलेज पिछरी में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान वक्ताओं ने युवाओं को देश की सेवा के लिए आगे आने को प्रेरित किया़

केबी कॉलेज प्रभारी प्राचार्य प्रो गोपाल प्रजापति और शिक्षकों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय द्वारा एनएसएस की स्थापना युवाओं के सर्वांगीण विकास व उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व व राष्ट्रबोध की भावना का संचार करने के उद्देश्य से वर्ष 1969 में की गयी थी. सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार, डाॅ अरुण कुमार राय महतो, कर्मचारी रवींद्र कुमार दास ने भी संबोधित किया. मौके पर विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. पोस्टर मेकिंग में अंतरा कुमारी, सोनिका कुमारी व युवांशी कुमारी, स्लोगन में नीतू कुमारी, तनु कुमारी व रोशनी कुमारी, भाषण में मोहिनी कुमारी, शिव शंभु कुमार भारती व साक्षी कुमारी, निबंध में कुमकुम कुमारी, मोहिनी कुमारी व काजल कुमारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में प्रियंका कुमारी, रक्षा कुमारी व कोमल कुमारी पहले तीन स्थानों पर रहे. इनके अलावा पिछले दिनों कॉलेज में आयोजित शिविर में रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया गया. मंच संचालन स्वयंसेवक कुमकुम कुमारी, आंचल कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने किया.इस अवसर पर डाॅ अलीशा वंदना लकड़ा, डाॅ नीला पूर्णिमा तिर्की, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो सुनीता कुमारी, डाॅ सुशांत बैरा, डाॅ अरुण रंजन, डाॅ शशि कुमार, शिक्षकेतर कर्मचारी सदन राम, रवि कुमार यादविन्दु, मो साजिद, शिवचन्द्र झा थे.

एनएसएस के उद्देश्य की दी जानकारी

बीडीए कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो असित कुमार घोषाल ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सामुदायिक सेवा की भावना विकसित करना है. एनएसएस कार्यक्रम के पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार जोरियार ने एनएसएस की स्थापना, समग्र उद्देश्य व महत्व के बारे में बताया. मौके पर प्रो मुकुल कुमार पाठक, प्रो विजय कुमार पांडेय, प्रो एएम अंसारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel