10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में मना एनएसएस का स्थापना दिवस

कार्यक्रम समन्वयक के नेतृत्व में सभी स्वयं सेवकों और पदाधिकारियों ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

दुमका. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा स्थापना दिवस समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया. यह आयोजन तीन सत्रों में संपन्न हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय परिवार, पदाधिकारीगण, कार्यक्रम समन्वयक और सैकड़ों स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही. प्रातःकालीन प्रथम सत्र की शुरुआत एनएसएस ध्वजारोहण से हुई, जिसे विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने सम्पन्न किया. इसके उपरांत समवेत स्वर में एनएसएस गीत और राष्ट्रगान गाया गया. स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों ने शहीद टीला जाकर अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कुनुल कंदीर ने स्थापना दिवस की बधाई दी और स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रेरक संदेश दिया. द्वितीय सत्र में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ जैनेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र और प्रतीक-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों कुलसचिव डॉ राजीव कुमार शर्मा, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, कुलानुशासक डॉ राजीव कुमार, वित्त सलाहकार डॉ ब्रजनन्दन ठाकुर, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा और परीक्षा नियंत्रक रीना नीलिमा लकड़ा ने एनएसएस की आवश्यकता और महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने आपदा मित्र प्रशिक्षण और ‘माई भारत पोर्टल’ पर सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया. तृतीय सत्र में कार्यक्रम समन्वयक के नेतृत्व में सभी स्वयं सेवकों और पदाधिकारियों ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अवसर पर डॉ भारती प्रसाद, डॉ महाश्वेता, डॉ काकोली गोराई, डॉ रूपम कुमारी, डॉ निमिषा रिचर्ड होरो, डॉ अनिमा तिग्गा, डॉ रणजीत दूबे, रणजीत कुमार यादव, डॉ बासुकीनाथ झा, डॉ सीमा कुमारी और डॉ पूनम बिंझा के अलावा सैकड़ों स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभायी. पूरे आयोजन ने सेवा, प्रेरणा और समर्पण की अनूठी छवि प्रस्तुत करते हुए अविस्मरणीय रूप लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel