अनुकंपा के आधार पर मृतक के आश्रितों को उसी पद पर बहाली करने का निर्णय
दोनों बस पड़ाव की नीलामी के राशि चार अक्तूबर तक करें जमा, नहीं तो कार्रवाई
लखीसराय. नगर परिषद के सभागार में नप मुख्य पार्षद अरविंद पासवान की अध्यक्षता एवं उपसभापति शिव शंकर राम, नप ईओ अमित कुमार की उपस्थिति में साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें गुरुवार को स्थायी सशक्त कमेटी के निर्णय पर सर्वसम्मति से मुहर लगायी गयी है. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आंबेडकर एवं लालू बस पड़ाव के नीलामी के बाद पूरी राशि चार अक्तूबर तक जमा नहीं गयी तो अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर के बंद खराब पड़ी लाइट को 48 घंटे के अंदर ठीक कर जलाया जाय. पूजा के मद्देनजर साफ-सफाई अच्छे ढंग से होनी चाहिए. कहा गया कि कहीं भी कूड़ा दिखाई दिया तो कार्रवाई की जायेगी. बैठक में हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक के अनुसार आदेश पाल स्व. रेशमा देवी, सफाई जमादार स्व अजय कुमार, कर संग्रहकर्ता महेश मंडल, कर के आश्रितों को दोहरी अनुकंपा के साथ सफाई कर्मी स्व. भुट्टू मलिक को प्रथम अनुकंपा के आधार पर उनके नियुक्त करने पर विचार करते हुए कहा गया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के प्राप्त निर्देशन अनुसार सरकारी पदोन्नति अथवा संवर्ग परिवर्तन के लिए हाई कोर्ट से शपथ लेना है. जिससे कि पदोन्नति या संवर्ग परिवर्तन नहीं करते हुए मृतक के उसके पद पर ही आश्रितों को अनुकंपा पर कार्यरत किया जाय. साफ-सफाई को लेकर टेंडर निकाला गया था, लेकिन नगर विकास एवं आवास विभाग के प्राप्त अनुसार उक्त टेंडर को रद्द करते हुए साफ-सफाई के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के मॉडल आरईएफ के अनुसार ही टेंडर करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है.
वहीं नगर परिषद में संबंधित किसी भी तरह का भुगतान बिना नगर परिषद के सभापति के अनुमति से नहीं करने के निर्णय पर मुहर लगा दिया गया है. सफाई कर्मियों को समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ में स्थायी करण करने के लिए मार्गदर्शन पत्र समर्पित किया गया था, परंतु आज तक विभाग से कोई निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है. नगर साधारण बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 वर्षों से अधिक समय से रिक्त पदों पर कार्य कर रहे लोगों को कार्यरत रिक्त पदों पर समायोजन करते हुए दोनों समूहों में के पदों पर निर्धारण वेतनमान एवं अन्य सुविधा प्रदान करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. बैठक में प्रधान लिपिक अवध कुमार, वार्ड पार्षद शबनम कुमारी, पार्वती देवी, शबनम बानो, प्रो सुनील कुमार, उमेश चौधरी, रेणु देवी, गौतम कुमार, अजीत कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, शोभा रानी, नूतन देवी समेत अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.———————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

