13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब 10 साल तक रहेगी मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की वैलिडिटी

त्योहारों से पहले यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता मेट्रो प्रशासन ने एक बड़ी घोषणा की है.

कोलकाता. त्योहारों से पहले यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता मेट्रो प्रशासन ने एक बड़ी घोषणा की है. मेट्रो का स्मार्ट कार्ड और भी सस्ता हो गया है. इसकी वैधता भी बढ़ गयी है. पहले एक बार रिचार्ज करने पर कार्ड एक साल के लिए वैध रहता था, अब यह 10 साल तक वैध रहेगा. कोलकाता मेट्रो में नया नियम 25 सितंबर से लागू होगा. इसलिए, त्योहारों से ठीक पहले स्मार्ट कार्ड खरीदने या पुराने कार्ड को रिचार्ज करने पर यात्रियों को नया लाभ मिलेगा. पहला, अब तक मेट्रो का स्मार्ट कार्ड खरीदने के लिए 80 रुपये ””सिक्योरिटी डिपॉजिट”” देना पड़ता था. अब यह राशि घटकर 50 रुपये कर दिया गया है. स्मार्ट कार्ड खरीदने के बाद जिस दिन से उसे यात्री इस्तेमाल करेंगे, उस दिन से कार्ड 10 साल के लिए वैध होगा.

पहले यह एक साल के लिए वैध था. पुराने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने पर वैधता 10 साल तक बढ़ जायेगी. अब सिर्फ काउंटर से ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन भी स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज किया जा सकेगा. मेट्रो ने पहले की तरह ही स्मार्ट कार्ड के इस्तेमाल पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत राशि देगा. मेट्रो प्रशासन का कहना है कि अभी तक 50 हजार यात्री स्मार्ट कार्ड का लाभ उठा रहे हैं.

नया नियम बनने और सस्ता होने से खरीदारों की संख्या और बढ़ेगी.

हालांकि मेट्रो यात्रियों का कहना है कि रेलवे ने स्मार्ट कार्ड के लिए ””””सिक्योरिटी डिपॉजिट”””” भले ही कम कर दिया है, लेकिन अतिरिक्त मिलने वाली राशि को 10 से घटा कर पांच कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel