आगामी विस चुनाव को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन अमरपुर. आदर्श बालिका उच्च विद्यालय अमरपुर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन बीडीओ प्रतीक राज ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ विधानसभा चुनाव में कार्य करना है. इसके लिए ससमय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन की जायेगी. उन्होंने बताया कि कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौजूद मास्टर ट्रैनर निरंजन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रखंड में अवस्थित विद्यालय के प्राधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही सभी स्कूलों में पदस्थापित कर्मियों का डाटाबेस तैयार किया गया. ताकि उन कर्मियों की ड्यूटी विधानसभा चुनाव में लगायी जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला निर्वाचन प्रशिक्षण शाखा के द्वारा निर्गत सूची के आधार पर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रथम पाली में नवनियुक्त शिक्षकों तथा द्वितीय पाली में स्वास्थ्य विभाग, प्रखंड कर्मी, मनरेगा कर्मी, कृषि कर्मी समेत विभाग के अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर निरंजन कुमार शर्मा के साथ माणिक कुमार मिश्रा, मनोज मधुकर, केदारनाथ शर्मा, निलेश कुमार, अनुज कुमार, मनोज कुमार, कुमारी पूजा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

