11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हम नीतीश जी के सिपाही हैं, अपने क्षेत्र में बहाते हैं विकास की गंगा: ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह लखीसराय जिला के एक दिवसीय दौरा के क्रम में चानन प्रखंड पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कई जगह जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.

चानन प्रखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

-जनसंवाद कार्यक्रम में हुए शामिल केंद्रीय मंत्री

जनसंवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री ने गिनाई राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां, क्षेत्र के प्रति विकास की दोहरायी प्रतिबद्धता

चानन. केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह लखीसराय जिला के एक दिवसीय दौरा के क्रम में चानन प्रखंड पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कई जगह जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. मननपुर स्थित रेलवे मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार सिंह ने किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने संबोधन में बिहार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायी तथा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा की.

चानन प्रखंड के विकास कार्यों की हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने कुंदर में बीयर को तोड़कर बराज बनाने का काम किया. बराज के ऊपर पुल बनवाया ताकि वाहनों के साथ लोगों को भी आवागमन में सहूलियत हो. उन्होंने कहा कि बसुआचक नहर से खठकुआं पाठ से लखीसराय-जमुई आरसीडी रोड में मंझवे में पुल निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. यह पुल अगले वर्ष तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसके अलावा चानन प्रखंड में चार सड़कों की स्वीकृति हुई है, जिसका टेंडर हो गया है. यह सड़क है मननपुर से नगरदार वाया मालिया, मननपुर से नगरदार यादव टोला, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मालिया से साउथ मांझी टोला मालिया, मननपुर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सड़क से बिंद टोला मननपुर तक की सड़क शामिल है. उनकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. इसके अलावे मननपुर गुमटी से तितायचक पथ में पुल का निर्माण भी जल्द होगा.

केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायी

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने 20 मिनट के संबोधन में कहां कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है. वर्ष 2005 के पहले बिहार में भय का माहौल था. सड़कों की स्थिति खस्ताहाल थी लोगों को मात्र आठ से 10 घंटे बिजली मिलता था. अब बिहार के हर गांव से सड़क संपर्क जुड़ चुका है. सड़क का कायाकल्प हो चुका है. लोगों को 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही है. विपक्षी दल मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य का विरोध कर रहे हैं. चुनाव आयोग द्वारा देश में घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए कार्य को शुरू किया गया है. नीतीश कुमार की सरकार ने पेंशन की राशि को चार सौ से बढ़कर 11 सौ रुपये किया. अब लोगों को 125 यूनिट बिजली निशुल्क मिल रही है.

आप मजदूरी देने में कंजूसी न करें

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम नीतीश जी के सिपाही हैं. अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि जाति-धर्म सगा-संबंधी के नाम पर राजनीति करने वालों का साथ देंगे या विकास के साथ रहेंगे. मजदूर को मजदूरी देने में कंजूसी नहीं करें.

केंद्र सरकार की उपलब्धियां की चर्चा की-

केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की उपलब्धियां की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश का सम्मान बढ़ाया है. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं. उन्होंने जीएसटी को कम किया. ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां की चर्चा की.

विरोधियों पर साधा निशाना –

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने संबोधन में यहां इशारों ही इशारों में बगैर किसी का नाम लिए विरोधी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पहले चानन में दहशत का माहौल रहता था. सूर्यगढ़ा के कुछ लोग थे जो चानन प्रखंड में घड़ी में पिछले लोग को दबाकर अपनी राजनीति करते थे, लेकिन आज चानन के लोग को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. आप निर्भीक होकर रहिए कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर पायेगा यह ललन सिंह की गारंटी है.

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत –

चानन प्रखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मलिया पंचायत में मुखिया डबलू पासवान द्वारा केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गया. मननपुर रेलवे मैदान के अलावा केंद्रीय मंत्री भंडार गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप जीविका कार्यालय, गोपालपुर गांव में सामुदायिक भवन, कुंदर में शिव मंदिर के समीप कार्यक्रम में शामिल हुए.

कार्यक्रम में इन्होंने किया शिरकत

जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुखिया दीपक सिंह, जमालपुर विधान सभा प्रभारी रामदेव मंडल, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, कार्यपालक अभियंता आशुतोष सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि मदन मंडल मुखिया डबलू पासवान, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन मंडल, पंसस निरंजन पासवान, सुरेश चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि शशिभूषण राय, किशोर कुमार, प्रमोद मंडल, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धनंजय पटेल, महिला आयोग के सदस्य पिंकी कुशवाहा, पंसस बेबी देवी, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव, पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय, रवींद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदीप पासवान, गणेश रजक, उप मुखिया मुरारी मेहता, राहुल कुमार, संजय मोदी, परमेशर शर्मा रवींद्र मिस्त्री, अशोक महतो, बिरांची मंडल, श्यामकिशोर राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

———————————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel