15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं मिली मार्जिन मनी, राशन डीलरों का प्रदर्शन

फोटो-दीपक

डीलरों ने निकाली जुलूस, कलेक्ट्रेट में दिया धरना

मुजफ्फरपुर.

आठ माह से मार्जिन मनी नहीं मिलने पर राशन डीलरों ने जुलूस निकाला. उन्होंने कलेक्ट्रेट में धरना व प्रदर्शन किया.कहा कि

फोटो-दीपक

डीलरों ने निकाली जुलूस, कलेक्ट्रेट में दिया धरना

मुजफ्फरपुर.

आठ माह से मार्जिन मनी नहीं मिलने पर राशन डीलरों ने जुलूस निकाला. उन्होंने कलेक्ट्रेट में धरना व प्रदर्शन किया.कहा कि 31 अगस्त तक मांग नहीं मानने पर पहली सितंबर से अनाज का उठाव व वितरण नहीं करेंगे. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन व केंद्रीय यूनियन के संयुक्त तत्त्वावधान में छह सूत्री मांग पर जिला महासचिव देवन रजक व जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार की अगुवायी में प्रदर्शन हुआ. पहले शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से जुलूस निकाला गया जो कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन में तब्दील हो गया. देवन ने कहा वेटिंग मशीन लगाने से खाद्यान्न बांटने में परेशानी हो रही है. इसे पहले गोदामों पर लगाएं.

कोरोना के समय से ही समस्या

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन विक्रेताओं को अतिरिक्त आवंटन चाहिये, उसका आवंटन आपूर्ति पदाधिकारी को करना है; लेकिन यह अभी तक नहीं किया गया. कोरोना के समय जो उठाव कराया गया, उसे मशीन में आज तक घटाया नहीं है. पीएमजीकेएवाई का राशन बहुत से विक्रेताओं को नहीं मिला, लेकिन इसे मशीन में रिकॉर्ड कर दिया. चार माह पूर्व कुछ का खाद्यान्न घटाया है, पर ऐसे चंद ही डीलर हैं. धरना में हीरालाल यादव, जानकी रमण, रामपुकार, जगत राम, मनोज, सुनील, वसंत, दशरथ, भीमवली सहनी, मेघु रजक, रामसेवक पासवान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel