छपरा. दशहरा में शहर में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन ने रूट प्लेन प्लान घोषित कर दिया है. साथ आम मेलार्थियों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने अपने संयुक्त आदेश के तहत सदर एसडीओ और सीडीपीओ को रूट प्लान तैयार करने के लिए जिम्मेवारी सौंपी थी. सदर एसडीओ नीतीश कुमार ने रूट प्लान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वाहन मालिक और आम लोग इसका जरूर पालन करें. यह आदेश मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी.
बड़े वाहनों के लिए यह मिले निर्देश : मांझी-रिविलीगंज के तरफ से छपरा की आने वाली बड़े वाहन ब्रह्मपुर चौक से कोपा-एकमा जाने वाली सड़क में विवेकानंद नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने से बाईपास सड़क होते हुए उमधा, मेथेवलिया के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगी. शहर के तरफ नहीं जायेगी. मलमलिया बनियापुर के रास्ते आने वाले बस उमधा चौक से मेथवलिया चौक तक एवं खैरा, गरखा, डोरीगंज से आने वाले बस मेथवलिया चौक तक आयेंगे. पुनः वहीं से वापस अपने गन्तव्य को जायेंगे. सभी बस चौक से 500 मीटर की दूरी बनाकर सड़क किनारे पार्किंग करेगें. मेथवलिया चौक से फल, सब्जी, फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के वाहन बाजार समिति तक ही आयेंगे. बाजार समिति से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी. नेवाजी टोला से रामनगर-मठिया मोड़ के तरफ तथा नेवाजी टोला से गरखा ढाला-गांधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों के परिचालन याआवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
यहां लगाये गये बैरियर और ड्रॉप गेट : उमधा चौक के पास (उमधा चौक से भगवान बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर), श्यामचक चौक के पास, ब्रह्मपुर मोड़ के पास, मेथेवलिया चौक के पास, सादा ढ़ाला टीओपी के पास, साढा-जगदम कॉलेज ढाला के पास, नेवाजी टोला चौक के पास, नेवाजी टोला चौक के पास (गरखा ढ़ाला-गांधी चौक के तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर), भिखारी ठाकुर चौक के पास, छोटे वाहनों के लिए यह मिले निर्देश, साढ़ा ढाला ओभर ब्रिज के ऊपर चार चक्का तीन चक्का वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. उक्त वाहन साधा ढाला, दहियावां टोला, जगदम कॉलेज ढाला तक जायेगी. भिखारी ठाकुर चौक से पुलिस लाईन के पहले हवाई अड्डा मोर से हवाई अड्डा तक जायेगी. नेवाजी टोला चौक से गरखा ढाला की ओर चार चक्का या तीन चक्का वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. ब्रह्गपुर चौक से गुदरी बाजार की ओर तीन चक्का या चार चक्का वाहनों के परिवहन परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. उमधा चौक से मगाईडीह तक तीन _चार चक्का वाहन जा सकते है, उससे आगे नही जायेंगे. इनई की तरफ से आने वाली नीचली रोड में अजायबगंज तक 3/4 चक्का वाहनों का परिचालन होगा, उससे आगे नहीं जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

