17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में तीन व चार चक्का वाहनों की नो एंट्री, दशहरा के लिए नयी यातायात व्यवस्था

दशहरा में शहर में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन ने रूट प्लेन प्लान घोषित कर दिया है.

छपरा. दशहरा में शहर में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन ने रूट प्लेन प्लान घोषित कर दिया है. साथ आम मेलार्थियों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने अपने संयुक्त आदेश के तहत सदर एसडीओ और सीडीपीओ को रूट प्लान तैयार करने के लिए जिम्मेवारी सौंपी थी. सदर एसडीओ नीतीश कुमार ने रूट प्लान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वाहन मालिक और आम लोग इसका जरूर पालन करें. यह आदेश मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी.

बड़े वाहनों के लिए यह मिले निर्देश : मांझी-रिविलीगंज के तरफ से छपरा की आने वाली बड़े वाहन ब्रह्मपुर चौक से कोपा-एकमा जाने वाली सड़क में विवेकानंद नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने से बाईपास सड़क होते हुए उमधा, मेथेवलिया के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगी. शहर के तरफ नहीं जायेगी. मलमलिया बनियापुर के रास्ते आने वाले बस उमधा चौक से मेथवलिया चौक तक एवं खैरा, गरखा, डोरीगंज से आने वाले बस मेथवलिया चौक तक आयेंगे. पुनः वहीं से वापस अपने गन्तव्य को जायेंगे. सभी बस चौक से 500 मीटर की दूरी बनाकर सड़क किनारे पार्किंग करेगें. मेथवलिया चौक से फल, सब्जी, फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के वाहन बाजार समिति तक ही आयेंगे. बाजार समिति से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी. नेवाजी टोला से रामनगर-मठिया मोड़ के तरफ तथा नेवाजी टोला से गरखा ढाला-गांधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों के परिचालन याआवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा.

यहां लगाये गये बैरियर और ड्रॉप गेट : उमधा चौक के पास (उमधा चौक से भगवान बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर), श्यामचक चौक के पास, ब्रह्मपुर मोड़ के पास, मेथेवलिया चौक के पास, सादा ढ़ाला टीओपी के पास, साढा-जगदम कॉलेज ढाला के पास, नेवाजी टोला चौक के पास, नेवाजी टोला चौक के पास (गरखा ढ़ाला-गांधी चौक के तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर), भिखारी ठाकुर चौक के पास, छोटे वाहनों के लिए यह मिले निर्देश, साढ़ा ढाला ओभर ब्रिज के ऊपर चार चक्का तीन चक्का वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. उक्त वाहन साधा ढाला, दहियावां टोला, जगदम कॉलेज ढाला तक जायेगी. भिखारी ठाकुर चौक से पुलिस लाईन के पहले हवाई अड्डा मोर से हवाई अड्डा तक जायेगी. नेवाजी टोला चौक से गरखा ढाला की ओर चार चक्का या तीन चक्का वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. ब्रह्गपुर चौक से गुदरी बाजार की ओर तीन चक्का या चार चक्का वाहनों के परिवहन परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. उमधा चौक से मगाईडीह तक तीन _चार चक्का वाहन जा सकते है, उससे आगे नही जायेंगे. इनई की तरफ से आने वाली नीचली रोड में अजायबगंज तक 3/4 चक्का वाहनों का परिचालन होगा, उससे आगे नहीं जायेंगे.

यहां लगेंगे बैरियर और ड्रॉप गेट : साढ़ा ओभर ब्रिज के उत्तरी छोर मुख्य सड़क पर, जगदम कॉलेज ढाला के पास मुख्य सड़क पर, हवाई अड्डा मोड़ से पश्चिम मुख्य सड़क पर, गड़खा ढाला के पास मुख्य सड़क पर, मगाई डीह ढाला के पास मुख्य सड़क पर, अजायबगंज पुल के पास मुख्य सड़क पर, नेहरू चौक के पास मुख्य सड़क पर, अग्निशमन कार्यालय जाने वाले रास्ते के सामने मुख्य सड़क पर, राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका चौक तरफ जाने वाले मुख्य सड़क पर, गांधी चौक के पास मुख्य सड़क पर, मेवालाल चौक के पास कटहरी बाग जाने वाली सड़क पर, कटहरी बाग चौक, हनुमान मंदिर के पास, साहेबगंज जाने वाली सड़क पर, कोनियां माई मंदिर के पास उत्तर स्टेशन के तरफ जाने वाली सड़क पर, पंकज सिनेमा के पास थाना चौक के तरफ जाने वाली सड़क पर, महम्मूद चौक के पास डाक बंगला के तरफ जाने वाली सड़क पर, बनाये गये अस्थायी पार्किंग स्थल, जगदम कॉलेज छपरा का मैदान, छपरा हवाई अड्डा का मैदान, डॉ प्रभुनाथ सिंह कॉलेज का मैदान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel