विश्रामपुर. नावाडीह कला स्थित शहदेव चंद्रवंशी बीएड कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया.इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि प्रशिक्षु छात्र व छात्राओं को शिक्षक की गरिमा और महत्व को समझना चाहिए.आप इस देश के भविष्य हैं.आपका एक गलत कदम हजारों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर सकता है.कुलपति डॉ संजय कुमार झा ने भी प्रशिक्षु छात्रों को गुरु की महिमा व उनके जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत स्वागत गीत के साथ किया गया.स्वागत भाषण कॉलेज के प्राध्यापक पंकज कुमार ने दिया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेंद्र राम ने किया. कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डॉ.आशीष राय, समाजसेवी इदरीश हवारी सहित कॉलेज के छात्र – छात्राएं मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन दिव्या रानी कोमल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

