सीसीएल व इसीएल की खदानों को फाइव स्टार रेटिंग
कोल इंडिया की 24 खदानों को मिली फाइव स्टार रेटिंग
वरीय संवाददाता, धनबाद
कोल इंडिया की 24 खदानों को साल 2023-24 के लिए फाइव स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है. इसमें से सीसीएल की दो खदानें व इसीएल की एक खदान शामिल है. यह रेटिंग उन्हें खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, पर्यावरण की सुरक्षा, सुरक्षा मानकों और समुदाय के लिए किये गये योगदान के आधार पर दी गयी है. सीसीएल की दो खदानें आम्रपाली ओपन कास्ट (ओसी) परियोजना व बिरसा ओसी परियोजना अव्वल रही है. जबकि इसीएल की श्यामसुंदरपुर अंडरग्राउंड (यूजी) खदान को फाइव स्टार सम्मान प्राप्त हुआ है.चार सितंबर को मुंबई में आयोजित कोयला मंत्रालय के ‘स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह’ में यह सम्मान दिया गया. बता दें कि इस वर्ष देशभर की 383 खदानों का मूल्यांकन किया गया. इसमें से केवल 42 खदानों को 93% से अधिक अंक प्राप्त होने पर उन्हें फाइव स्टार रेटिंग दी गयी है.
एमसीएल की सर्वाधिक नौ खदानों को फाइव स्टार रेटिंग :
एमसीएल की सर्वाधिक नौ खदानों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है. इसी तरह एनसीएल की छह व डब्ल्यूसीएल की चार खदानों ने फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त की है. जबकि एसइसीएल की दो खदानों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

