17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारायणपुर विद्यालय में ताला तोड़कर कई सामान की चोरी

प्रतापपुर. प्रखंड के नारायणपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरुवार की रात चाेरी हो गयी. विद्यालय के पांच कमरों का ताला तोड़ कर स्मार्ट टीवी, इन्वर्टर, स्ट्रेबलाइजर, स्टार्टर व वाइफाई चाेर

प्रतापपुर. प्रखंड के नारायणपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरुवार की रात चाेरी हो गयी. विद्यालय के पांच कमरों का ताला तोड़ कर स्मार्ट टीवी, इन्वर्टर, स्ट्रेबलाइजर, स्टार्टर व वाइफाई चाेर उठा ले गये. इस संबंध में प्रधानाध्यापक परशुराम महतो ने प्रतापपुर थाना में प्राथमिक दर्ज करायी है. प्रधानाध्यापक ने बताया है कि गुरुवार की रात समय पर विद्यालय बंद कर घर चले गये. शुक्रवार को ग्रामीणों ने सूचना दी कि विद्यालय का ताला टूटा हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि कई कमरे का ताला टूटा हुआ है और कई सामान गायब हैं. उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. बताया कि विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने से चिंता बनी रहती है. इसके पहले भी इस विद्यालय में पांच बार चोरी हो चुकी है, लेकिन आज तक चोरी घटना में शामिल लोग नहीं पकड़े जा सके हैं. मालूम हो क्षेत्र में चोरों का आतंक काफी बढ़ हुआ है. इसके पहले भी चोर कई घरों व विद्यालय को निशाना बना चुके हैं. इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय में चोरी की सूचना मिली, विद्यालय पहुंच कर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel