हाजीपुर. रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी लोग रेलवे क्रॉसिंग पार कर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. शुक्रवार की सुबह हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के सदर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका जयमती देवी सदर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघट्टी निवासी स्व रामवृक्ष शर्मा की पत्नी थी. इधर मृतका के घर पर मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया.
इस संबंध में मृतका के दामाद ने बताया कि महिला घर के राशन लेने के लिए निकली थी. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के सदर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी के समीप ट्रेन आने की सूचना के बाद रेलवे फाटक बंद कर दिया गया था. जिसके बाद भी कुछ लोग जल्दी के चक्कर में रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. लोगों को पार करते देख महिला भी रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन आ जाने से ट्रेन के चपेट आने से ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना काजीपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही काजीपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन सदर अस्पताल पहुुुुुुुुुुुंचे. सदर अस्पताल में महिला के शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ट्रेन कट जाने के बाद शव शव क्षत-विश्रत होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमीसीएच भेज गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

