बेतिया/बैरिया. बैरिया थाने के निमिया टोला के वार्ड छह में भाइयों ने घरारी की भूमि के विवाद में राजमिस्त्री की लोहे के रॉड से मार हत्या कर दिया. पुलिस ने शव काे जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. उसकी पहचान बेलास साह (35) के रूप में की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार बेलास सीवान में राजमिस्त्री का काम करता था. दो दिन पहले घर लौटा था. सूचना पर बैरिया पुलिस गुरुवार की रात उसके दरवाजे से शव बरामद कर लिया. शुक्रवार को जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बेलास के दोनों बाह पर पट्टी बंधी थी. उसकी छोटी पुत्री रनीता कुमारी (18) ने बताया कि उसके पिता सात भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. बड़े भाई कैलाश साह, तीसरे नंबर के भाई अखिलेश साह, कैलाश साह की पत्नी उमा देवी, अखिलेश साह की पत्नी रमी देवी से उसके पिता का घरारी की भूमि को लेकर पूर्व से विवाद था. वह दो दिन पहले सीवान से लौटे थे. गुरुवार की शाम तीन बजे उसके पिता का भाइयों से विवाद हुआ. इस दौरान आरोपितों ने उसके पिता के सिर पर रॉड से मार दिया. इस कारण उनकी मौत हो गई. प्राथमिक पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि तीन दिन से खाना पीना नहीं खाने के कारण बेलास साह की तबीयत बिगड़ गई थी. बेलास साह के दो पुत्र पवन कुमार (13) व आशिक कुमार (8) तथा दो पुत्रियां मनीषा कुमारी (20) और रनीता कुमारी (18) हैं. बड़ी पुत्री की शादी हो गई है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा है. बैरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारणों का पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

