सीवान. आठों विधानसभा के लिए छह नवंबर को हुए मतदान के बाद 14 नवंबर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा लगभग पूरी कर ली गई हैं. मतगणना में कुल 1033 कार्मिकों को लगाया गया है. इसमें से कुछ ईवीएम पर मतों की गिनती करेंगे, तो कुछ कर्मचारी पोस्टल बैलेट की गिनती करेंगे. मतगणना कार्य शत-प्रतिशत सही एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने को लेकर मतगणना कर्मियों को मंगलवार को शहर के आदर्श राजकीय वीएम मध्य विद्यालय, इस्लामिया हाईस्कूल व मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू में पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा मुख्य रूप से कर्मियों को ईवीएम में दर्ज मत व डाकमत पत्र गिनने की बारीकियां सिखाई गई. इसके अलावा वीवीपैट की पर्चियां गिनने व उनका महत्व भी मतगणना कर्मियों को बताया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप निदेशक उपेंद्र कुमार यादव ने आयोग के दिशा निर्देश के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ हीं निर्धारित मापदंडों का अक्षरश: अनुपालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मियों व पदाधिकारियों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण 13 नवंबर को दिया जाएगा. मौके पर प्रशिक्षक संदीप गिरि सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

