प्रतिनिधि, झाझा रेफरल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को बीडीओ सह समिति अध्यक्ष सुनील कुमार चांद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के सचिव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र, अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार, समिति सदस्य कंचन देवी, पवन राम, सुबोध केशरी, संजय प्रसाद यादव, अस्पताल के एफआरयू लेखापाल नीलेश कुमार, पायल राठौड़, मनोज ठाकुर उपस्थित हुए. बैठक में पिछली बैठक पर समीक्षा की गयी. बैठक में रेफरल अस्पताल के विकास से जुड़ी कई प्रस्ताव भी पारित हुए. इसमें सबसे पहले एक वाहन किराये पर लेने पर सहमति बनी. मरीजों के लिए शेड, पेयजल सुविधा मुहैया उपलब्ध कराने पर सहमति पारित की गयी. बैठक में लोगों ने अस्पताल में ब्लड बैंक स्टोरेज, अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं रहने की बात उठायी. अस्पताल में आशा द्वारा गभर्वती महिलाओं को निजी अस्पताल में बहला फुसलाकर कर ले जाकर प्रसव कराये जाने की शिकायत अध्यक्ष के समक्ष समिति के सदस्यों ने रखा. जिसपर अध्यक्ष ने कहा जो भी आशा की शिकायत मिलेगी उसपर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है