9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने स्मृति चिह्न देकर राहुल गांधी का किया स्वागत

पूर्णिया

पूर्णिया. कांग्रेस कार्यसमितिकी ऐतिहासिक बैठक से पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया और कहा कि पटना की ऐतिहासिक धरती पर जननायक राहुल गांधी का स्वागत करना गर्व का विषय है. उनके नेतृत्व में चल रहे जनसंघर्ष और लोकतंत्र को मजबूत करने के अभियान को हम और मजबूती देंगे. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी की उपस्थिति बिहार समेत पूरे देश के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा और उत्साह का स्रोत है. उन्होंने विश्वास जताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा. सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेट्री के सी. वेणुगोपाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस. सिद्धारमैया, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, वरिष्ठ नेता अजय माकन सहित कई दिग्गज नेताओं का पटना एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel