बक्सर
. नगर के ठठेरी बाजार मोड़ पर रविवार को अचानक सुबह में ही अफरा तफरी मच गयी. मामला एक बड़े वाहन के ट्रॉली अचानक नाला में ही फंस गया. वहीं इसके बाद ट्रक ठठेरी बाजार मोड़ पर बेड़िया रूप में पूरी सड़क पर ही खड़ा हो गया. इस दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ट्रक का चक्का नाला मे दब जाने के बाद वहीं खड़ा हो गया तथा पास के भवन पर लटक गया. थोड़ी भी दबाव होने से लगभग 80 टन लदा लोहे के बुरादा वाला ट्रक मकान पर पलट जाता. जिससे एक बड़ा हादसा सुबह टल गया है. ट्रॉली ट्रक आसनसोल (बंगाल) से नेपाल लोहे का बुरादा लेकर जा रहा था. इस दौरान वह वीर कुंवर सिंह चौक से नगर की संकीर्ण रोड में प्रवेश कर गया. जो ठठेरी बाजार मोड़ को पार नहीं कर सका. ट्रक का छह चक्का मोड़ पर दाहिने भाग की सड़क के किनारे ही ढंस गया है. जिससे नगर में पेयजल के लिए लगाया गया नाला भी टूट गया है. इससे लोगों को स्वच्छ जल उपलब्द्ध कराने वाला पाईप भी टूट गया है. जिससे पानी बह रहा है. इस दौरान सड़क पर आवागमन कम होने तथा घर पर नहीं गिरने के कारण बड़ा हादसा टल गया है. ट्रक वीर कुंवर सिंह चौक से नगर में प्रवेश पर रोक लगा होने के बावजूद प्रवेश कर गया. खबर लिखे जाने तक ट्रक पर लदा लोहे के बुरादे को खाली कराया जा रहा है. जिसके कारण नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वीर कुंवर सिंह चौक से पीपी रोड के माध्यम से मनीम चौक के रास्ते यमुना चौक तक कराया गया. वहीं वीर कुंवर सिंह चौक की ओर मेन रोड होकर आने वाले वाहनों को बैरियर लगाकर यमुना चौक पर रोक दिया. जहां से यमुना चौक होकर पीपी रोड होेकर संचालित कराया गया.नो इंट्री में घुसा ट्रक, ट्रैफिक व्यवस्था दिखा लचरनगर में नो एंट्री बड़े वाहनों के लिए लगा हुआ है. छोटे वाहनों का संचालन भी मेन रोड में दिन के आठ बजे के बाद वन साइडेड हो जाता है. इसके बावजूद नगर की तंग मेन रोड में वीर कुंवर सिंह चौक से प्रवेश कर गया. जो संकीर्ण मेन रोड स्थित ठठेरी बाजार मोड़ पर सड़क किनारे ढंस गया. जिससे पेयजल का पाईप भी टूट गया है. उससे पानी निकलकर बहने लगा है. ट्रक नाल में फंस गया. काफी प्रयास के बाद भी नहीं निकल पाया. निकालने के लिए दो बड़ा हाइड्रा मशीन मंगवाया गया. जिसपर काफी माल लदा होने के कारण नहीं निकल पाया. इसके बाद फंसे ट्रक के माल को खाली कराया गया. खबर लिखे जाने तक खाली कराया जा रहा था.मार्ग बदलकर नगर में संचालित हुए वाहनट्रक के मोड़ पर फंस जाने के बाद प्रशासन ने छोटे वाहनों का रूट बदलकर चलाया. नगर में बड़े वाहनों का नो इंट्री रहता है. मेन रोड में यमुना चौक पर बेरियर लगा दिया गया. जहां से छोटे वाहनों का संचालन पीपी रोड के माध्यम से कराया गया. हालांकि रविवार दिन होने के कारण ट्रैफिक काफी कम रहा. विद्यालय के वाहन सड़कों पर नहीं निकले. जिसके कारण नगर के लोगों को अपेक्षाकृत कुछ कम परेशानी हुई. हालांकि ट्रक फंसने की जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पेट्रोलिंग पार्टी शिघ्र ही घटना स्थल पर पहुंच गई. जहां जाम की स्थिति को देखते हुए वाहनों के मार्ग को डायवर्ट कर आवागमन शुरू कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

