झाझा. क्षेत्र में लगातार हो रही मोटर पंप चोरी के मामलों का उद्भेदन करते हुए पुलिस दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन मोटर पंप बरामद की है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि इसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई थी. सूचना के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही थी. इसी क्रम में बुधवार को ग्रामीणों ने मोटर पंप चोरी के मामले में दो चोरों को पकड़कर इसकी सूचना पुलिस को दिया तभी पुलिस वहां पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह भी पता चला है कि कुछ मोटरपंप कबाड़खाना में बेचा गया है. पुलिस इसे लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

