21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: रांची के हरमू से चोरी 30 लाख के आइफोन का खुलासा

Motihari: घोड़ासहन (पूचं) .झारखंड के रांची से 30 लाख के आईफोन चोरी मामले में झरौखर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के दो एप्पल आईफोन के साथ

Motihari: घोड़ासहन (पूचं) .झारखंड के रांची से 30 लाख के आईफोन चोरी मामले में झरौखर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के दो एप्पल आईफोन के साथ शटर कटवा गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बीते रविवार को झरौखर पुलिस ने गिरफ्तार चोर अठमोहान निवासी जावेद आलम ने पूछताछ की. इसमें उसने दोनों मोबाइल फोन रांची के कोतवाली थाने के हरमू रोड के निकट अवस्थित मोबाइल शोरूम से बीते 8 अगस्त को दुकान का शटर तोड़ कर चुराने की बात स्वीकार की है. पूछताछ में जावेद ने बताया कि गिरोह के छह सदस्यों के साथ रांची के हरमू रोड के निकट शिवम अपार्टमेंट्स में अवस्थित मैजेस्टिक गैजेट्स प्राइवेट लिमिटेड मोबाइल शोरूम का शटर तोड़ कर 30 लाख के 28 पीस एप्पल आईफोन चोरी की है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार जावेद को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. रांची के कोतवाली पुलिस को भी इसकी सूचना भेज दी गई है. वहीं झरौखर पुलिस भी जावेद को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

मोबिन देवान व जीतन पासवान हैं गिरोह के सरगना

शटर कटवा गिरोह ने उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पूछताछ में जावेद ने चोरी में शामिल गिरोह के पांचों सदस्यों के नामों का खुलासा किया है. इसमें घोड़ासहन हसन नगर निवासी मोबिन देवान व सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाने के ढेंग निवासी जीतन पासवान को गिरोह का सरगना बताया है. उसने बताया कि दोनों के अलावा सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना क्षेत्र के लालबाबू महतो उर्फ लालू, लखन व नेपाली भी चोरी में शामिल है. सभी पर देश के कई शहरों में शटर तोड़ कर चोरी के मामले दर्ज हैं. इसमें मोबिन देवान व जीतन पासवान को देश के कई शहरों में हुई चोरी मामले में पुलिस तलाश कर रही है.

तीन माह पूर्व नेपाली जाली नोट के साथ गिरफ्तार हुआ था जावेद

गिरफ्तार जावेद तीन माह पूर्व नेपाली एक हजार के एक पीस जाली नोट व 17 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था. उसे तत्कालीन थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बीते 9 मई को उसके घर पर छापेमारी कर नेपाली जाली नोट व शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया था. कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में शटर तोड़ कर लाखों की चोरी मामले में बेंगलुरु जेल में बंद था. 5 माह पूर्व ही वहां से जमानत पर घर आया था. इधर नेपाली जाली नोट में जेल से बाहर आने के बाद रांची शहर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel