चतरा. सदर प्रखंड के पीएम श्री उत्क्रमित प्लस टू उवि मोकतमा में शनिवार को मकर संक्रांति मनायी गयी. इसके आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति व पर्व-त्योहार की महत्ता से अवगत कराना है. इस दौरान विद्यार्थियों के बीच चूड़ा, तिलकुट, गुड़ व दही का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने मकर संक्रांति के महत्व बताते हुए कहा कि यह एक पर्व नहीं, बल्कि यह सामाजिक समरसता, समानता व सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान बढ़ता है. मौके पर डीइओ दिनेश कुमार मिश्रा, गोपनीय शाखा पदाधिकारी मनु कुमार, मुखिया पार्वती देवी, उप मुखिया रेणु देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रिका यादव, शिक्षक मो फिरोज अख्तर, नरेश कुमार, राहुल कुमार, राघवेंद्र कुमार चौधरी, अजय राम रजक, संतोष दयाल, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र राम, प्रविंद कुमार पासवान, संजय कुमार पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

