23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री ने की उग्रतारा की पूजा, नल-जल आपूर्ति व्यवस्था को बताया अपनी प्राथमिकता

महिषी. राज्य सरकार के पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू अपनी धर्म पत्नी पूर्व विधान पार्षद नूतन सिंह व समर्थकों के साथ मुख्यालय स्थित अति प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर

महिषी. राज्य सरकार के पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू अपनी धर्म पत्नी पूर्व विधान पार्षद नूतन सिंह व समर्थकों के साथ मुख्यालय स्थित अति प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर पहुंच शनिवार को पूजा-अर्चना कर अभिष्ठ सिद्धि की कामना की. भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार गौरव की अगुवाई व वरिष्ठ पार्टी नेता श्रीकृष्ण झा के संयोजन में दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया. मंदिर पुजारी सुंदर कांत झा ने मंत्री को वैदिक रीति-रिवाज से पूजा कराया. पूजा समाप्ति पर उग्रतारा मंदिर न्यास सचिव केशव कुमार चौधरी ने मंत्री को पाग चादर भेंट कर सम्मानित किया. मंडल अध्यक्ष कुमार गौरव ने भगवती उग्रतारा का फोटो व बुके भेंट की. स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि आशुतोष चौधरी, पूर्व पंसस परितोष ठाकुर, पार्टी नेता लक्ष्मी कांत झा सहित अन्य ने क्षेत्र में नल जल आपूर्ति व्यवस्था ठप होने की जानकारी देते आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने की मांग की. मंत्री बबलू ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते कहा कि सावन में मंदिरों में संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा से ही उनका भ्रमण शुरू हुआ है. जल्द ही विभागीय अभियंताओं को आपूर्ति व्यवस्था की कमी को दूर करने का निर्देश दिया गया है. जिससे आम लोग भी इस व्यवस्था से लाभान्वित होंगे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, राजू सिंह सहित अन्य मौजूद थे. ………………………………………………………………………………………………… खुलने से पहले वैशाली का कोच डैमेज, दूसरा थर्ड एसी कोच लगा दो घंटे विलंब से चली ट्रेन सहरसा पुराने एलएचबी कोच डैमेज होने की शिकायत लगातार आ रही है. शनिवार सुबह भी यही हुआ जब 12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन खुलने से पहले ही थर्ड एसी कोच डैमेज होने की शिकायत सामने आयी. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल एवं संबंधित विभागों को दी गयी. हालांकि कोच मेंटेनेंस करने की कोशिश की गयी. लेकिन ठीक नहीं हुआ. जिसके बाद डैमेज कोच को हटाकर दूसरा थर्ड एसी कोच वैशाली एक्सप्रेस में जोड़ा गया. इस वजह से वैशाली एक्सप्रेस दो घंटा 15 मिनट देरी से सहरसा जंक्शन से खुली. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान हुए. जानकारी अनुसार शनिवार सुबह सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर लगायी गयी थी. लेकिन अचानक बी 3 एसी कोच के निचले हिस्से में बोल्ट टूटा हुआ पाया गया. इसके बाद विभागों के बीच हड़कंप मच गया. आनन फानन में नया बोल्ट लगाने की कोशिश की गयी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके बाद डैमेज कोच हटाकर दूसरा थर्ड एसी कोच लगाया गया. सहरसा से ट्रेन खुलने का निर्धारित समय सुबह 6:45 है. लेकिन कोच डैमेज होने की वजह से वैशाली एक्सप्रेस शनिवार को 8:55 पर खुली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel