डुमरांव
. डुमरांव विधानसभा के भाकपा-माले विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह द्वारा डुमरांव शहर की जर्जर सड़क ”डुमरांव पुलिस स्टेशन से चरमुटिया इनार होते हुए शक्तिद्वार” तक पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास रविवार को किया गया. 55 लाख रुपये की लागत से होने वाला यह निर्माण कार्य क्षेत्र वासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस कार्य से प्रभावित जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है और विधायक ने जनता से निर्माण की गुणवत्ता पर नजर रखने का आग्रह किया गया. मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा कि वर्षों से यह सड़क गड्ढों और कीचड़ से जर्जर पड़ी थी, जिससे स्थानीय निवासियों, विशेषकर व्यापारियों, छात्रों और महिलाओं को आवागमन में भारी असुविधा होती थी. शहर की अन्य सड़क निर्माण की योजनाओं सहित इस सड़क निर्माण के मुद्दे को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तथा सभी विकास समितियों की बैठक में जोरदार तरीके से उठाया गया, और अधिकारियों पर दबाव बनाकर बजट स्वीकृत कराया गया है. यह सड़क शहर की कनेक्टिविटी और विकास की धुरी है. उन्होंने कहा हम लगातार क्षेत्र को बेहतर बनाने एवं चौतरफा विकास कार्यों के लिए हर समय प्रयासरत हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं के बेहतर निर्माण के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहें हैं. जनता का हक है कि यह टिकाऊ और उच्च गुणवत्ता वाली बने.स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया. लोगों ने कहा कि “इस कार्य से स्थानीय सहित आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बच्चों का स्कूल जाना ज्यादा आसान व सुरक्षित होगा. ” विधायक ने जनता से अपील की है कि “निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर बनाए रखें. कोई कमी दिखे तो मुझे या अधिकारियों को तुरंत सूचित करें. ” उनकी यह अपील जनता में जिम्मेदारी का भाव जगा रही है. यह कार्य विधायक की जन-केंद्रित राजनीति का ही प्रतीक है.
इस दौरान आयोजित सभा में भाकपा माले के जिला सचिव नविन कुमार, प्रखंड सचिव धर्मेंद्र सिंह, डुमरांव नगर परिषद् के कार्यकारी सभापति विकास ठाकुर, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर, नगर अध्यक्ष मुन्ना खान, जगनारायण सिंह, प्रभुनाथ सिंह, भी आईपी के प्रभुनाथ चौधरी, मो० सलीम, समीजी, डॉक्टर नासिर, निजी सहायक मो० नासिर हसन, हरेंद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद, मंगल महेश, नगर परिषद् के विभिन्न वार्ड परिषद् व अन्य गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित रहेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

