बांका/रजौन. स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग की मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना अंतर्गत गौतार नवादा खरौनी रोड से खादमपुर सड़क की आधारशिला रखी. लगभग 1.65 किमी लंबी सड़क का निर्माण होना है. विधायक ने कहा कि इस गांव को सड़क नहीं रहने से आवागमन में काफी परेशानी होती थी, खासकर बरसात के दिनों में लोगों को विशेष परेशानियों के दौर से गुजरना होता था. इसके अलावा विधायक श्री चौधरी ने नवादा खरौनी पंचायत के नवादा बाजार में 10 लाख की लागत से विधायक निधि से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन, नवादा मुसहरी टोला में 4.50 लाख निर्माण होने वाले छतदार चबुतरा का शिलान्यास तथा माहुचक में लगभग छह लाख की लागत से विधायक निधि से निर्माण होने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. मौके पर राजद नेता अरविंद यादव, उमाशंकर सिंह, संजय यादव, नयन सिंह नटवर, उत्तम सिंह, संजय कुशवाहा, दीलिप चौधरी, शेखर कुमार, प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, जयकांत सिंह, सूरजभान सिंह, कर्ण सिंह, कुणाल सिंह, अंबिका चंद्रवंशी, राजेश मांझी, बासुकी सिंह, सुरेश मांझी, बजरंगी मांझी, संजीव सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

