29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने शिक्षा, सुरक्षा व रोजगार की उठायी मांग

संवाद कार्यक्रम में गूंज रही महिलाओं की आवाज, मिल रही योजनाओं की जानकारी

प्रतिनिधि, जमुई

जिले में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित महिला संवाद कार्यक्रम ने गुरुवार को 35वें

संवाद कार्यक्रम में गूंज रही महिलाओं की आवाज, मिल रही योजनाओं की जानकारी

प्रतिनिधि, जमुई

जिले में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित महिला संवाद कार्यक्रम ने गुरुवार को 35वें दिन में प्रवेश कर लिया है. विगत 18 अप्रैल से शुरू इस अभियान के तहत अब तक जिले के आठ प्रखंडों जमुई सदर, लक्ष्मीपुर, झाझा, सोनो, चकाई, खैरा, सिकंदरा और अलीगंज के 759 गांवों में कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किये जा चुके हैं. करीब डेढ़ लाख से अधिक महिलाओं की भागीदारी में अब तक 16 हजार से ज्यादा आकांक्षाएं सामने आयी हैं.

खैरा प्रखंड के सकदाहा में दीदियों ने रखीं अहम मांगें

संवाद के 35वें दिन खैरा प्रखंड के सकदाहा में बेला पंचायत के पायल ग्राम संगठन की जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से कॉलेज खोलने की मांग की. साथ ही, स्कूलों में सैनिटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन उपलब्ध कराने की भी आकांक्षा जतायी गयी.

हरनी पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट की दरकार

जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर हरनी पंचायत की महिलाओं ने रात में आवागमन में हो रही परेशानी और दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग उठायी.

तेरुखा की महिलाओं की स्वरोजगार की पहल

तेरुखा गांव की महिलाओं ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की स्थापना की मांग की. उन्होंने बताया कि बीड़ी उद्योग से जुड़ी महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

अलीगंज की महिलाएं जल संकट से परेशान

तेतरिया गांव की महिलाओं ने नल-जल योजना को सुचारू करने की जरूरत बतायी. वहीं, कोदवरिया पंचायत के हिलसा गांव के वार्ड 7 में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की गयी. अमरथ पंचायत के वार्ड 12 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की शिक्षा और पोषण की गुणवत्ता सुधारने की मांग की गयी.

दो घंटे की संवाद शृंखला, एलईडी फिल्म से लेकर अनुभव साझा तक

कार्यक्रम की दो घंटे की समय-सारणी में महिला सशक्तिकरण पर आधारित वीडियो फिल्म दिखाई जाती है. इसके बाद योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं अपने अनुभव साझा करती हैं. फिर महिलाएं अपने गांव-टोले की सामूहिक मांगें एवं आकांक्षाएं प्रकट करती हैं.

11 जागरूकता वाहन कर रहे संचालन

जिले में कुल 11 जागरूकता वाहन, सुबह-शाम दो पालियों में भ्रमण कर कार्यक्रमों का संचालन कर रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी पॉइंट्स, स्टैंडी, योजनाओं की जानकारी से भरे लीफलेट और मुख्यमंत्री का संदेश पत्र भी वितरित किया जा रहा है.

राज्य स्तर पर ग्रामीण महिलाओं के लिए अनूठी पहल

राज्यभर में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य है ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करना, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना और आत्मनिर्भर बनाना. महिला संवाद कार्यक्रम से ग्रामीण महिलाओं की आवाज अब प्रशासनिक गलियारों तक पहुंच रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel